कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भविष्य में राजनीति में कदम रखने की संभावना से इंकार नहीं किया है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि फिलहाल उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है। हाल ही में अफरीदी कराची छोड़कर इस्लामाबाद में बस गए हैं, जिसकी उन्होंने खुद पुष्टि की।
उत्तरी कबायली क्षेत्र में जन्मे अफरीदी ने अपने जीवन का अधिकांश समय कराची में बिताया, लेकिन अब वह देश की राजधानी में रह रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस्लामाबाद शिफ्ट होने का कारण राजनीति में प्रवेश की तैयारी है, तो उन्होंने इसे महज अटकल बताते हुए खारिज कर दिया।
जंग अखबार से बातचीत में अफरीदी ने कहा कि वह पाकिस्तान को तरक्की करते देखना चाहते हैं और इसके लिए जरूरी है कि सरकार और अहम संस्थानों को अपना संवैधानिक कार्यकाल पूरा करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट ने उन्हें नाम, सम्मान और संपन्नता दी है, इसलिए वह देश के लिए कुछ करना जरूर चाहेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में क्रिकेटरों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है। पूर्व कप्तान इमरान खान न सिर्फ राजनीति में उतरे बल्कि बाद में देश के प्रधानमंत्री भी बने। वहीं, तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के साथ राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और खेल मंत्री रहे।

