India Mornings
India Morning
Global News Portal
Tuesday, January 20, 2026
Loading latest news...
News12 January 202625 views

‘लोगों को खुशी देना सौभाग्य', 28,000 रन पर भावुक हुए विराट कोहली

R
Rutuja
Published in General
‘लोगों को खुशी देना सौभाग्य', 28,000 रन पर भावुक  हुए विराट कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के बाद विराट कोहली भावुक हो गए और कहा कि लोगों को खुशी देना उनके लिए सौभाग्य है।

वडोदरा: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को कहा कि अब तक का उनका शानदार सफर किसी सपने के सच होने जैसा है क्योंकि वह अपने खेल के जरिए इतने सारे लोगों को इतनी खुशी और मुस्कान दे पा रहे हैं।

सैंतीस साल के कोहली यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप में सबसे तेजी से 28,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

अपनी 624वीं पारी में खेलते हुए कोहली ने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर आदित्य अशोक की गेंद पर चौका लगाकर यह मुकाम हासिल किया। तेंदुलकर ने यह मुकाम अपने 644वीं पारी में हासिल किया था।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अगर मैं अपने पूरे सफर को देखूं तो यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। जब मैं आया था तो मुझे हमेशा अपनी क्षमताओं पर भरोसा था और आज मैं जिस जगह पर हूं वहां पहुंचने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भगवान ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मेरे पास शिकायत करने के लिए कुछ नहीं है इसलिए मुझे सिर्फ आभार महसूस होता है। मैं हमेशा अपने पूरे सफर को बहुत सम्मान और अपने दिल में बहुत आभार के साथ देखता हूं और मुझे इस पर गर्व महसूस होता है।’’

कोहली को उनके करियर में 45वीं बार मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

कोहली ने रविवार को 91 गेंद में 93 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस पारी के संदर्भ में कहा, ‘‘अगर मैं सच कहूं तो जिस तरह से मैं अभी खेल रहा हूं मैं बिल्कुल भी उपलब्धियों के बारे में नहीं सोच रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अगर हम आज पहले बल्लेबाजी कर रहे होते तो शायद मैं और तेजी से खेलता क्योंकि बोर्ड पर एक स्कोर था इसलिए मुझे थोड़ा संभलकर खेलना पड़ा और स्थिति के हिसाब से खेलना पड़ा। मुझे लग रहा था कि मैं और अधिक बाउंड्री लगाऊं।’’

कोहली ने कहा, ‘‘मुझे बस लगा कि अगर मैं शुरुआती 20 गेंद पर जोर लगाऊं तो हम रोहित का विकेट गिरने के तुरंत बाद एक साझेदारी बना सकते हैं जिससे विरोधी टीम बैकफुट पर चली जाएगी और असल में यही मैच में अंतर साबित हुआ।’’

कोहली ने कहा कि उन्होंने अपनी ट्रॉफियां अपनी मां को भेज दी हैं जो गुड़गांव में रहती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, उन्हें सारी ट्रॉफियां रखना पसंद है।’’

Tags:##वनडे क्रिकेट##भारतीय टीम##28000 रन#Virat Kohli#india cricket

Want to Grow Your Business?

Partner with India Morning and reach thousands of readers daily.

Contact us for Ads
Email: indiamorning01@gmail.com

Recommended Stories

दूसरी बार दूल्हा बनेंगे शिखर धवन, फरवरी में सोफी शाइन से रचाएंगे विवाह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन फरवरी 2026 में गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से दिल्ली-एनसीआर में दूसरी शादी करने जा रहे हैं।

Jan 6, 2026
55
Read More →

IPL 2026: BCCI के निर्देश पर KKR मुस्तफिजुर रहमान को करेगी रिलीज

BCCI ने IPL 2026 से पहले KKR को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है।

Jan 3, 2026
17
Read More →

खेल को राजनीति से दूर रखें” – KKR-बांग्लादेशी खिलाड़ी विवाद पर सौगत रॉय का बड़ा बयान

KKR के बांग्लादेशी खिलाड़ी विवाद पर तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए।

Jan 5, 2026
14
Read More →
Contact us for Ads: indiamorning01@gmail.com
‘लोगों को खुशी देना सौभाग्य', 28,000 रन पर भावुक हुए विराट कोहली - India Morning