मुंबई : साउथ सुपरस्टार यश (Yash) के फैंस के लिए उनका जन्मदिन किसी त्योहार से कम नहीं रहा। इस खास मौके पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Toxic’ का पावरफुल कैरेक्टर टीज़र रिलीज कर दिया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। टीज़र सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई।
दमदार अंदाज़ में नजर आए यश
‘टॉक्सिक’ के टीज़र में यश एक इंटेंस, रॉ और खतरनाक अवतार में दिखाई दे रहे हैं। उनका लुक, बॉडी लैंग्वेज और स्क्रीन प्रेजेंस एक बार फिर साबित करता है कि वे क्यों पैन-इंडिया सुपरस्टार हैं। टीज़र भले ही छोटा हो, लेकिन इसमें यश के किरदार की ताकत, रहस्य और आक्रामकता साफ झलकती है।
https://youtu.be/aF08WVSvCok?si=kiddr6G-3s-WJ0H3
टीज़र ने बढ़ाया फिल्म को लेकर क्रेज
टीज़र रिलीज होते ही #Toxic, #YashBirthday और #RockingStarYash जैसे हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। फैंस यश के इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे उनकी अब तक की सबसे अलग और खतरनाक भूमिका बता रहे हैं।
पैन-इंडिया लेवल पर बन रही है ‘Toxic’
‘KGF’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद यश की ‘Toxic’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज़ था। अब इस टीज़र ने फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं। फिल्म को पैन-इंडिया लेवल पर रिलीज किए जाने की तैयारी है और मेकर्स इसे एक बड़े सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के तौर पर पेश करना चाहते हैं।

